छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

झीरम घाटी के शहीद नेताओं को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धाजंलि

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर ने कांग्रेस भवन दुर्ग में झीरम घाटी में शहीद नेताओं की छटवी बरसी पर शहीद नेताओं को स्मरण करते हुये शहादत दिवस मनाया। दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर एन वर्मा, श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर सहित कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुये झीरम घाटी माओवादी हमले की छटवी बरसी पर शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद विद्याचरण शुक्ल, शहीद महेन्द्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद दिनेश पटेल, शहीद योगेन्द्र शर्मा, शहीद अभिषेक गोलछा, शहीद अल्लानूर भिंडसरा, शहीद गोपी माधवानी एवं सभी शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मौन धारण किया गया।

शहादत दिवस के अवसर पर कमल नारायण रूंगटाए रत्ना नारमदेव, कौशल किशोर सिंह, सीजू एन्थोनी, प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, नासिर खोखर, आलोक ठाकुर, राजकुमार वर्मा, शंकर ठाकुर, अनीस, हेमू तिवारी, अलख नवरंग, अशोक मेहरा, प्रकाश भारव्दाज सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button