BEMETARA:विकास कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा:नीतू कोठारी
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में नगर पालिका के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए सूर्य नमस्कार चौक के लोकार्पण में नगर पालिका उपाध्यक्ष की उपेक्षा की गई जिससे भाजपा पार्षदों में नाराजगी हैं भाजपा पार्षद नीतू कोठारी ने नगर पालिका उपाध्यक्ष का नाम शिलाअभिलेख में नही होने पर नाराजगी व्यक्त की हैं कि लोकार्पण में नगर पालिका उपाध्यक्ष का नाम नही लिखा जाना ये एक गंभीर मामला हैं कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि क़ा सम्मान करना भूल गई हैं अधिकारी दबाव में आकर जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा कर रहे हैं कोठारी ने आगे बताया कि जनप्रतिनिधि किसी भी दल का हो उसका सम्मान होना चाहिए इस विषय पर शासन प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए अगर ऐसी लापरवाही दबाव में आकर की गई हैं जिसके लिए लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा
======
संजू जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा:7000885784