छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणेश मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा और भोलेनाथ की पालकी, Grand Kalash Yatra taken out of Ganesh temple and palanquin of Bholenath

विधायक देवेंद्र यादव ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप
भिलाई  / महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजन हुए। पूरा शहर हर हर महादेव के जयकारें से गुंज उठा। इस पावर अवसर पर वार्ड 31 श्री गणेश मंदिर पूजा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा और बाबा भोलेनाथ की पालकी निकाली गई। इस आयोजन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए और महामृत्युंजय का जाप कर भगवान शंकर की आराधना की और शहरवासियों के सुख.शांति और समृद्धि की कामना की। विधायक देवेंद्र यादव सहित सैंकड़ों की संंख्या में शामिल बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना की। विधायक देवेंद्र यादव ने शिवलिंग पर दूध, दही, बेल पत्ती,धतूरा, श्रीफल 151 बार महामृत्यंजल का जाप कर पूजा अर्चना की और देवों के देव महादेव से शहरवासियों के सुखशांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद वार्ड की माताओं और बहनों ने कलश यात्रा निकाली। साथ ही बाबा भोलेनाथ की पालकी निकाली गई। विधायक देवेंद्र यादव पालकी अपने कांधे में उठाकर वार्ड भ्रमण किया।  बाबा की पालकी गणेश से कबिर मंदिर चौक होते हुए मस्जिद रोड से केनाल रोड होते हुए श्रीराम चौक से बालाजीनगर चौक से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। इसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर के जगदीश कुमार, बी रामू रेड्डी, एम रामाराव, एस भास्कर राव, एस तिरमूला आदि शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button