जिले के 15 मदिरा दुकानों एवं संग्रहित मदिरा की खाली शीशीयो का विक्रय किये जाने के लिए विक्रय दर हेतु 31 मार्च तक निविदा आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/Screenshot_20210219-214107-5.png)
जिले के 15 मदिरा दुकानों एवं संग्रहित मदिरा की खाली शीशीयो का विक्रय किये जाने के लिए विक्रय दर हेतु 31 मार्च तक निविदा आमंत्रित
मुंगेली 12 मार्च 2021// आबकारी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि जिले में संचालित 9 देशी मदिरा एवं 6 विदेशी मदिरा तथा 3 तीन कम्पोजिट शाॅप में संग्रहित मदिरा की खाली शीशीयों का विक्रय किये जाने के लिए विक्रय दर हेतु इस माह की 31 तारीख को दोपहर 12 बजे तक निविदा आमंत्रित किये गये है। निविदा वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए आमंत्रित किये जा रहे है। पृथक-पृथक निविदा कर्ताओं द्वारा सील बंद लिफाफे में निर्धारित शर्तो के अधीन तकनीकी शर्त एवं प्राईस बिड युक्त मुहरबंद लिफाफों में पृथक-पृथक निविदा जमा किये जा सकते है। निविदा प्रपत्र का मूल्य 1 हजार रूपये निर्धारित है। निविदा 31 मार्च 2021 को शाम 4 बजे खोला जाएगा। अधिकतम दर स्वीकार होगा। समयावधि पश्चात् प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा। निविदा शर्तो का अवलोकन तथा अन्य जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह प्रबंधक सी.एस एन सी.एल मुंगेली से कार्यालयीन समय पर प्राप्त किया जा सकता है।
मनीष नामदेव