छत्तीसगढ़ की प्रथम पर्वतारोही अमिता का श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा भव्य स्वागत किया

*छत्तीसगढ़ की प्रथम पर्वतारोही अमिता का श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा भव्य स्वागत किया*
छत्तीसगढ़ की बेटी एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सुश्री अमिता श्रीवास ने बीते 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर अफ्रीका महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई को अदम्य साहस द्वारा फतह कर दिखाया, वह ऐसा करने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम व्यक्ति बन गई , इस अवसर पर देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का मान और सम्मान बढ़ाने वाली सुश्री अमिता श्रीवास का बिलासपुर रेलवे स्टेशन में श्रीवास समाज द्वारा भव्य स्वागत किया !
जिसमें अमित श्रीवास, चित्रकान्त श्रीवास, बबलू श्रीवास, राकेश श्रीवास, प्रमोद श्रीवास ,देवेंद्र श्रीवास, रोशन श्रीवास ,आंनद श्रीवास ,नरेंद्र श्रीवास ,मनोज श्रीवास, नवीन श्रीवास ,घनश्याम श्रीवास ,आभाष श्रीवास, दीपक श्रीवास, प्रकाश श्रीवास ,पूर्वी श्रीवास, विभु श्रीवास अधिक संख्या में उपस्थित होकर संतोष श्रीवास पत्रकार द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की छाया प्रति भेंट कर संम्मानित किया |