खास खबर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तो ने किया विशाल पद यात्रा
कवर्धा,बोड़ला : सम्राट बोलबम समिति एवम् समस्त नगरवासी बोड़ला के तत्वाधान में धर्मनगरी बोड़ला से भोरमदेव पदयात्रा किया गया यह यात्रा प्रातः 6:30 में नगर के प्राचीन मंदिर राम जानकी मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो 10: 30 में भोरमदेव पहुंचा पदयात्रियों के लिए ग्राम घोघा ओर छपरी में स्वलापहर का व्यवस्था भी किया गया था डीजे के धुन में पदयात्री थिरे नहीं नाचते कूदते भोरमदेव पहुंचे इस पदयात्रा में नगर के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुवे।
जीवन यादव 09111212085