झीरम घाटी में हुए शहीदों को कैंडल जलाकर दी श्रधांजलि
दुर्ग – झीरम घाटी मे आज के ही दिन शहीद हुए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व शहीद जवानों को स्मरण करते हुए आज युवा कांग्रेस व भारतीय राष्टीय छात्र संगठन के युवाओं ने शहीद चौक दुर्ग में केंडल जलाकर शहीद नेताओं को याद किया । युवाओ ने एक सुर में नक्सलवाद का पुरजोर विरोध किया व शहीद नेताओ के मार्ग में चलने का संकल्प लिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्य्क्ष आकाश मजुमदार सोना, शिशिरकान्त कसार, एन.एस.यू.आई. विधानसभा अध्य्क्ष अमर सागर, प्रियदर्शनी कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष सुष्मिता साहू ,युवा कांग्रेस महासचिव राहुल गोश्वामी, सन्नी साहू,चन्दन सिन्हा, रिंकू, सन्नी हंस, पवन गील, कौरव कमले,किशन साहू, पलक बनवारी, हेम वैष्णव, हर्षित सिंह सैनी, करन सिंह, रिककी, हर्ष, रूबल, नीलेश, अजय स्वरुप, जयदीप धनकर, मुन्ना चौधरी, दीपक साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे !