खास खबर

बोड़ला: कुसुमघटा में पांच कुंडली रुद्र महायज्ञ एवं संत समागम राम कथा का भव्य आयोजन..


कवर्धा, पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ संत समागम एवं राम कथा का भव्य आयोजन ग्राम कुसुमघटा लगातार कई वर्षों से ग्राम कुसुम घटा में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा राम कथा का आयोजन भक्तों के श्रवण के लिए पुनीत कार्यों के लिए खा गया है परम सौभाग्य उदय के फल स्वरुप मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्र जी के असीम कृपा से यह आयोजन पांच कुंडी रुद्र महायज्ञ आचार्य मेघानंद शास्त्री यज्ञ चार्य ज्योति एवं शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की मुखारविंद उसे रामकथा का श्रवण भक्तों को सुनाया जाएगा यह आयोजन 14 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा जिसमें कथा व्यास में नीलम गायत्री उत्तर प्रदेश से धीरेंद्र चार्य महाराज चित्रकूट धाम से महामहिम विद्या मातरम निर्वाह चार्य भगवत आनंद महाराज झारखंड से इन सभी महान पुरुषों के मुखारविंद उसे संत समागम का पुनीत कार्य ग्राम कुसुम घटा में तहसील बोड़ला में रखा गया है

Related Articles

Back to top button