Uncategorized

स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामा, CCTV कैमरों में गलत टाइमिंग पर मचा बवाल, कलेक्टर ने ​कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

Dhamtari strong room news, image source: ibc24

धमतरी: Dhamtari strong room news, धमतरी जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए कल चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। निकाय चुनाव के बाद महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो गई है। जिसे PG कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इसी बीच आज कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, जहां सीसीटीवी कैमरों में गलत टाइमिंग को लेकर जमकर हंगामा किया।

read more:  Most Corrupt Country List: दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची जारी, ये रही भारती की रैंकिंग, जानिए पड़ोसी देशों का भी हाल

वहीं आज कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी स्ट्रांग रूम निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्ट्रांग रूम निगरानी के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्याशियों ने इन कैमरे की निगरानी की, जिसमें टाइमिंग मिसिंग था। वहीं दो कैमरे के टाइम दो घंटे पीछे चल रहा था। जिसके बाद प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर से कैमरे में टाइमिंग को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई और नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं इन लोगों ने स्ट्रांग रूम के बाहर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

read more:  Raipur Suicide News : बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूद कर युवक ने दी जान। विजय बसोने के रुप में हुई युवक की पहचान

Dhamtari strong room news, निर्दलीय प्रत्याशियों का आरोप था कि साजिश के तहत कैमरा के टाइमिंग में छेड़छखानी कर टाइमिंग बदला गया है, जिसकी जांच कर कारवाही करने की मांग की है। हंगामा को देखकर धमतरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्ट्रांग रूम पहुंचे करीब दो घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ। बहरहाल कलेक्टर नम्रता गांधी ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को किस तरह से लेता है। बहरहाल प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतगणना दिनांक 15 फ़रवरी को होगा।

read more:  Guna Girl Suicide News: 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दी जान.. सिरफिरे आशिक के करतूतों से थी परेशान, इस तरह करता था प्रताड़ित..

Related Articles

Back to top button