खास खबर

लिव-इन में विवाहिता के साथ 4 साल गुजार, अब आठ माह की गर्भवती होने से हो गया फरार, After 4 years with a married woman in a live-in, now absconding after getting pregnant for eight months

हरियाणा / भिवानी से गुरुवार को धोखे की कहानी सामने आयी है। जिले की एक विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर एक युवक के साथ रहने लग गई। 4 साल तक रिश्ते को बिना कोई नाम दिए साथ रहने के बाद अब महिला 8 महीने की गर्भवती है और साथी उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसने युवक के खिलाफ यौन शोषण में केस दर्ज कराया है। 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 साल पहले उसके फुफेरे भाई के साथ हिसार जिले के गांव बाड्यां ब्राह्मणान का निशांत उर्फ मोनू उसके ससुराल आया था। तब महिला ने उसे अपने पति के शराब का आदी होने और कोई काम-धाम नहीं करने के चलते उससे कोई संबंध नहीं होने के बारे में बताया था। इस पर निशांत ने नौकरी दिलाने की बात कही थी। वह कुछ दिन बाद फिर आया तो वहां से अपने साथ लेकर दिल्ली रोड के एक गांव में रहने लग गया। दोनों एक फैक्ट्री में काम करने लगे। 4 साल तक दोनों के बीच में शारीरिक अंतरंग वाले संबंध रहे। महिला का आरोप है कि अब वह 8 महीने की गर्भवती है। निशांत मेरे साथ 22 फरवरी को मारपीट कर जातिसूचक टिप्पणी करते मंगलसूत्र और 5000 रुपए लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने निशांत के खिलाफ दुष्कर्म करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है ।

Related Articles

Back to top button