छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जीतने की खुशी में हेमंचद की माता ने विजय बघेल का किया स्वागत

दुर्ग। नव निर्वाचित सांसद विजय बघेल ने निर्वाचित होने के बाद सबसे पहले मोटर सायकल से बैगा पारा हेमचंद यादव निवास पहुंचकर हेमचंद यादव के तेल चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर माता श्रीमती राजीम बाई से आशिर्वाद लिया। हेमचंद यादव की माता ने विजय बघेल का शाल व माला पहनाकर स्वागत किया दोनों ने एक दूसरे जीत पर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर पुरा हेमचंद यादव परिवार श्रीमती लीला यादव ऋषि यादव, राजदीप, जीत यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह चंदेल,कान्ती लाल जैन, मनोज अग्रवाल,धुरु सचदेव, आशीष खण्डेलवाल,रवि शर्मा, मनोज शर्मा, अरुण सिंह, राहुल सिंह, महेश यादव, मनोज यादव,संभव जैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।