पेयजल टेस्टिंग का प्रशिक्षण 12 को, Training of drinking water testing on 12
दुर्ग / 10 मार्च 2021/जल जीवन मिशन भारत सरकार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर फील्ड टेस्ट के द्वारा पेयजल का परीक्षण प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। प्रत्येक पंचायत से पांच-पांच व्यक्तियों को जैसे (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सरपंच/सचिव/मितानिन) को प्रशिक्षण दिया जाना है। विकासखंड धमधा के अंतर्गत निम्नलिखित पंचायतों के प्रशिक्षणार्थियों को 12 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी रेस्ट हाउस के बाजू नंदिनी नगर अहिवारा में पेयजल प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। पंचायत/ग्राम के नाम -नंदिनी खूंदिनी, मेडेसेरा, पोटिया, देवरझाल, बिरेभाठ, अहेरी, बागडुमर, सेमरिया(बा), परसदा, सगनी, कोडिया, पिटौरी, धिकुड़िया, पथरिया(सह), सहगांव, मुरमुंदा, मलपुरीकला, ओटेबंध, अकोला, कपसदा, पंचदेवरी, खपरी(सा) सांकरा, ढाबा, मुर्रा, सुरजीडीह, लहंगा, ढौर, सेरधी, गोढ़ी, डूमर, करगीडीह, अछोटी, बोरसी, कंडरका, लिमतरा, नंदौरी, गिरहोला, खपरी(गि), घटियाखुर्द, पाहारा, मलपुरीखुर्द, संडी, चेटूआ, ढौर, हिंगाडीह, मुड़पार, ओखरा, नारधा, मोहन्दी, रिंगनी, सेरधा, सेमरिया ।