छत्तीसगढ़

विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर बलवीर गजानंद स्वाभिमानी राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता ने एक बेटी को पेंटिंग सामान भेंट किया

विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर बलवीर गजानंद स्वाभिमानी राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता ने एक बेटी को पेंटिंग सामान भेंट किया

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बलवीर गजानंद स्वाभिमानी राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता ने संतोषी नगर रायपुर की रहने वाली कुमारी अराधना बघेल की पेंटिंग पर दिलचस्पी देख कर हैरान हो गया । और अराधना की काबिलियत देख कर बलवीर चित्रकार ने एक बहादुर बेटी मलाला यूसुफजई की पेंटिंग दिया ,ताकि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। और पेंटिंग के क्षेत्र में अपने और अपने मां बाप गांव राज्य देश की नाम रोशन करें ये सोच कर बलवीर चित्रकार ने एक कैनवस बोर्ड स्टुडेंट ऑफ आयल कलर का एक सेट वह एक पेंटिंग सिखने की बुक ब्रस दिया और पेंटिंग की बारिकियों को बताया और अपना आशीर्वाद दिया ।

Related Articles

Back to top button