छत्तीसगढ़

पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कुंडा में मोदी सरकार का पुतला दहन ।।

।। पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कुंडा में मोदी सरकार का पुतला दहन ।।

कुंडा प्रदीप रजक

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा मैं कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही साथ क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज की स्थिति में पेट्रोल डीजल का कीमत आसमान छू रहा है जिसके लिए नारेबाजी करते कीमत का विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप कुंडा में सभी गली चौबारो में घूमकर नारेबाजी के साथ चौक चौराहों में रुक रुक कर नारेबाजी के साथ मोदी सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमत का विरोध प्रदर्शन किए एवं कुंडा के मुख्य मुख्य स्थानों एवं मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड में रैली का समापन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया ।
कार्यक्रम को चौक चौराहों में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणों ने संबोधन करते रहे ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल का कीमत आसमान छू रहा है ऐसे में केंद्र में बैठे सरकार का कहना अमन चैन और किसानों के हित की बात कहां तक उचित है। उन्हें किसानों की चिंता बिल्कुल नहीं उनका अपने आपको किसान हितैषी बताना केवल कपोल कल्पित बात है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने आप को बार-बार भाषणों में किसान हितैषी सरकार बता कर वाहवाही लूटना गलत है , किसान के हित भरे काम जरा भी नहीं कर रहे हैं किसानों का कृषि कार्य आधुनिक टेक्नोलॉजी से हो रहा है जो पेट्रोल और डीजल से ही चलता है ऐसे में मोदी सरकार किसानों के लिए साधक नहीं बाधक बन रहे हैं उन्हें किसान के हित में बढ़े हुए पेट्रोल डीजल का दाम आधा करना ही होगा । सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल का कीमत बढ़ाया जाना एवं किसानों के हितों की बात करना को गलत ठहराते हुए कहा कि किसान आधुनिक सुविधा से आज कृषि कर रहा है जिसमें आधुनिक मशीनों, थ्रेसरो, ट्रैक्टरों आदि का बहुतायत मात्रा में किसान उपयोग कर उत्पादन के वृद्धि का सपना सच होता है। उनका एक एक सपना पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम एवं मोदी सरकार चूर-चूर कर रहा है उनका आमदानी में से अधिकाधिक राशि पेट्रोल डीजल में खपत हो रहा है इसलिए मोदी सरकार का अपने आपको किसान हितैषी एवं आदर्श सरकार कहना भी न्यायोचित नहीं है। इस कार्यक्रम मे रमाकांत शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, सुमित खनूजा विनोद रजक, बद्री खांडे, हरचरण खनूजा पवन शर्मा, मनोज भास्कर , सोनू मेहरा, शुभम चंद्राकर रामफल चंद्राकर, शुभम साहू, भरत साहू, शिव कुमार चौहान, रामावतार सिंगरौल, रामखिलावन साहू, लखन सिंगरौल, पवन साहू, जगदीश सोनकर, कोमल बताना पड़ेगा सोनकर, बैजनाथ चंद्रवंशी, दीपक चंद्राकर, भुनेश्वर माथुर, रामशरण दिवाकर पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button