छत्तीसगढ़

सतनामी समाज कवर्धा ने किया रविदास जयंती में प्रसाद वितरण व स्वागत कार्यक्रम*

 

 

*सतनामी समाज कवर्धा ने किया रविदास जयंती में प्रसाद वितरण व स्वागत कार्यक्रम*

*प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास जी की 27 फरवरी को 644 वी जयंती मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा 6 मार्च को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। जिसके स्वागत एंव फल,प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सतनामी समाज कवर्धा द्वारा किया गया। प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे ने बताया कि सतनामी समाज सर्व धर्म समभाव को लेकर चलती है और सभी धर्मों व संस्कृति का सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है,आपसी भाई चारा और स्नेह तथा रविदास जी के बताए मार्ग में चलना हम सबका कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी जी,प्रदेश संयोजक(यूथ) खिलेश बंजारे जी,शहर अध्यक्ष सतीश डाहीरे,किरण कोशले,कलमेश लहरे,राजकुमार लहरे,मनीष कुर्रे,उमेश गोप,राकेश टण्डन, राकेश आडिले,राजू मार्कण्डेय,अमित लहरें,अनिल मोहले,अमित जांगड़े,देवेंद्र मार्कण्डेय आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।*

*जिला सतनामी समाज कवर्धा*

Related Articles

Back to top button