छत्तीसगढ़

जमीन धोखाधड़ी के आरोपियों पर एसपी ने रखा इनाम… तीन आरोपी हैं फरार… पकड़वाने वालों को इतने रुपए से किया जाएगा पुरस्कृत

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- जमीन धोखाधड़ी के मामले के फरार तीन आरापियों को पकड़वाने पर एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार के रूप में सूचना देने वालों को दो-दो हजार रुपए दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार रेखा रानी मैत्री ने अन्नपूर्णा साहू को दूसरी जमीन दिखाकर सौदा तय किया और ग्राम मोपका पटवारी हल्का नंबर 19/29, खसरा नंबर 893/20 का बिक्री पत्र तैयार कर रजिस्ट्री करा दी। बाद में पता चला कि जमीन रजिस्ट्री के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई। अन्नपूर्णा की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। प्रकरण के आरोपी रेखा रानी मैत्री पति स्व. एन मैत्री, निवासी सुधीर सदन हेमूनगर तोरवा, आरोपी सुधीर कुमार घोष आत्मज स्व. आरके घोष, निवासी सुधीर सदन हेमूनगर तोरवा एवं आरोपी दीपक कश्यप आत्मज रज्जू कश्यप (37) साकिन मधुबन रोड दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर की पतासाजी के लिए सरकण्डा पुलिस ने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन अभी तक फरार आरोपियों का कोई पता नहीं चला है।

एसपी ने छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा 80 ए में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह घोषणा की है कि फरार आरोपियों के बारे में जो कोई सूचना देगा, गिरफ्तारी कराएगा, उसे 2000-2000 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में एसपी का निर्णय अंतिम होगा। सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर फोन नंबर 07752.223330, मोबाइल नंबर 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर फोन नंबर 07752222191, मोबाइल नंबर 9479193002, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली फोन नंबर 07752227356, मोबाइल नंबर 9479193007, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर 07752228504, मोबाइल नंबर 9479193099 और थाना प्रभारी सरकण्डा बिलासपुर फोन नंबर 07752246441, मोबाइल नंबर 9479193022 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button