कोंडागांव 06 मार्च/सबका संदेश। आज तड़के लगभग 4 बजे कोंडागांव जिला मुख्यालय के समीप नेशनल 30 पर ग्राम गदरबेड़ा/जैतपुरी के बीच गंभीर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 9 बजे जिले के ही ग्राम आलोर तीन व्यक्ति श्रवण मरकाम पिता गंगाराम मरकाम उम्र 20 वर्ष, मनेश कोर्राम पिता जगन्नाथ कोर्राम उम्र 26 वर्ष और रोहित कोर्राम पिता दुर्जन कोर्राम उम्र 19 वर्ष अपनी हौंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 27 B 1669 से जिले के ही ग्राम पल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। शादी समारोह समाप्त होने के बाद ये तीनो व्यक्ति वापस अपने ग्राम आलोर जाने के लिए ग्राम पल्ली से रात्रि 3 बजे निकले और कोंडागांव से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर नेशनल हाइवे 30 पर शनिवार की तड़के 4 बजे के लगभग ग्राम गदरबेड़ा/जैतपुरी के समीप सड़क के बीचोंबीच खड़ी गिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़े। ट्राली से बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गयी और बाइक में सवार दो व्यक्तियों की जलने से और एक व्यक्ति कि गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।