आयुक्त मंडावी ने स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु ली अधिकारियों की बैठक, Commissioner Mandavi took a meeting of officials for the cleanliness survey
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/download-11.jpg)
कहा स्टार रेटिंग के लिए बेहतर तैयारी करें
दुर्ग / निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए आज निगम अधिकारियों की बैठक लिये । बैठक में उन्होनें सर्वेक्षण के लिए पाइंटवार अधिकारियों से चर्चा किये। बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, जितेन्द्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, आर0के0 जैन, सुश्री आसमा डहरिया, भारती ठाकुर, स्वेता महलवार, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पीआईयू शेखर वर्मा, एनयूएलएम के मनीष उपस्थित थे ।
बैठक में एक-एक विषय पर बिन्दूवार किये चर्चा-
आयुक्त श्री मंडावी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एक-एक विषय पर चर्चा किये। उन्होनें कहा प्रत्येक वार्डो की सड़कों पर स्वीपिंग कार्य बेहतर हो। धूल बिलकुल न हो अच्छे से झाड़ू लगवायें। सड़कों की सफाई के लिए महिला, पुरुष सफाई कामगारों को मॉनिटरिंग अवश्य करें। इसके अलावा कचरा फेकने वाले और गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगायें। उन्हें बतायें कि कचरा लेने निगम की गाड़ी आती है कचरा उसे देवें। यह पता करें कि यूजर चार्ज कौन नहीं दे रहा है ताकि उन पर नजर रखी जा सके और फाईन करें। उन्होनें कहा प्लास्टिक झिल्ली, पन्नी रखने वालों पर कार्यवाही करने निर्देश दिये । शहर के कई जगहों पर प्लास्टिक झिल्ली, पन्नी, डिस्पोजल पड़ा दिखाई देता है जिससे क्षेत्र गंदा नजर आता है उसकी सफाई अच्छे से करायें ।
सीएनडी प्रोसेसिंग व्यवस्था बनायें, और वाटरबाडी, ड्रेनेज को व्यवस्थित करें-
बैठक में आयुक्त ने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण टीम निकाय के सीएनडी प्रोसेसिंग, वाटरबाडी, और ड्रेनेज सफाई को देखेगें। उन्होनें कहा शहर क्षेत्र में यहॉ-वहॉ भवन सामग्री पड़े दिखाई देने पर हमारा नंबर कम हो सकता है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि निगम से निकलने वाले सीएनडी वेस्ट का हम बेहतर उपयोग करें । इसके साथ ही टीम वाटरबाडी और पानी निकासी ड्रेनेज का अवलोकन करेगें । जिसमें हमें अच्छा नंबर मिल सकता है इसलिए सभी इंजीनियर अपने-अपने वार्ड प्रभार के तालाबों की बेहतर ढंग से सफाई करायें, नालियों की सफाई तल से करायें। नालियों के आस-पास भाग को समतल करें, घांस-फुस की सफाई कराकर नाली क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें ।
उन्होनें नालियों की सफाई के लिए जक्शन बनाने कहा । इसके अलावा प्रायमरी नाला और उससे जुडे नाला नालियों में लोहे की जाली अवश्य लगवायें । उन्होनें कहा हर वार्ड के चैक-चैराहों मेें लगे फाउण्टेन को चालू करें । प्रत्येक वार्ड के एक स्थान को ब्यूटीफिकेशन करें फूटपाथों को टीक करायें । इसके अलावा वाटरहार्वेस्टिंग सिस्टम आवासों को चिन्हित कर रखें ।