डुंडेरा कांग्रेस को मिली मजबूत प्रत्याशी संजय और सतीश सबसे आगे, Dundera Congress gets strong candidates Sanjay and Satish at the forefront
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/sanjay.jpg)
वार्ड 36 से सतीश यादव तो वार्ड 35 से संजय साहू की दमदार दावेदारी, इन्ही के बीच होना है टिकट तय
पवन बंजारे
भिलाई / रिसाली निगम में चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के पास डुंडेरा के दोनों वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियो के कमी हो रही थी अब वह पूरा होते नजर आ रहा है, जिससे मजबूती के साथ कांग्रेस दोनों वार्डो में जीत के दम से उतरते दिख रही है । वार्ड 36 से सतीश यादव व वार्ड 35 से संजय साहू की मजबूत दावेदारी पेश हो रही जिससे कांग्रेस दोनों सीट जितने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। यादव समाज के प्रदेश के पदाधिकारी है सतीश डुंडेरा के शांतिनगर निवासी सतीश यादव कांग्रेस के जिला पदाधिकारी है जबकि प्रदेश यादव समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी है जिससे कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशी की तलाश लगभग पूर्ण नजर आ रही है जबकि यादव समाज सहित सतनामी समाज का समर्थन का दावा भी किया जा रहा है साहू समाज के दबंग युवा है संजय साहू डुंडेरा के वार्ड 35 में सबसे ज्यादा साहू समाज के वोटर है जिसमे सबसे तेज युवा संजय साहू की दावेदारी आ रही है जिसे संगठन भी महत्व दे रहे है । राजनीतिक परिवार से नही मगर विकास की ललक जोश में है । मनीष सिसोदिया के करीबी होने का दावा किया जा रहा है । जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें भी खत्म. महापौर के आरक्षण आते ही जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें खत्म हो गयी जिससे स्पष्ट हो गया है कि महापौर अब महिला बनेगी। एल्डरमेन तरुण बंजारे सहित साहू समाज, सतनामी समाज रहेगी जीत के लिए निभायेगी मुख्य भूमिका।. डुंडेरा के राजनीतिक स्थिति को देखे तो अभी तक यहां पर काँग्रेस जीत नही पाई है जबकि इस वर्ष कांग्रेस के कार्यकाल में एल्डरमेन तरुण बंजारे द्वारा कराए गए कार्य के कारण कांग्रेस को जीत की उम्मीद जताई जा रही है। वार्ड 35 में भाजपा तो 36 में कांग्रेस की मजबूती के दावे . भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले डुंडेरा की स्थिति को देखे तो वार्ड 35 में भाजपा अभी भी अपने दम पर चुनाव जीत सकती है जबकि वार्ड 36 में कांग्रेस के सतीश यादव मजबूत नजर आ रहे जबकि अपने तैयारी भी शुरू कर चुके जिससे लोगो के बीच अच्छा छवि के नेता की बात आ रही है । जबकि सतनामी समाज व यादव समाज सहित छोटे संख्या वाले समाज मे सतीश की अच्छी छाप पहले से है । जिसका फायदा मिलता दिख रहा है । ताम्रध्वज साहू के पसंद पर निर्भर करेगा टिकट का फार्मूला
डुंडेरा के दोनों वार्ड ओबीसी होने के कारण यहां पिछड़ेे वर्ग के नेता की दावेदारी दिख रही जिसमे सतीश यादव की टिकट पक्की नजर आ रही ।