सड़क बाधा कर व्यवसाय करने वाले 13 दुकानदारों से लिया गया जुर्माना, Fines levied from 13 shopkeepers doing road blockage business
सड़क किनारे रखे हुए सामानों को हटवाया गया
भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सुपेला मार्केट में सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर जोन के राजस्व विभाग ने कार्रवाई की! सड़क के सामने कई फीट तक सामान व स्टैण्डी होर्डिंग्स इत्यादि रखने की वजह से आवागमन में परेशानी होने के साथ ही पार्किंग की समस्या बढ़ने के चलते सड़क किनारे रखे हुए सामान को हटवाते हुए जुर्माना लिया गया। इसके अलावा सड़क किनारे ठेला लगाकर फल, फास्ट फूड आदि विक्रय करने वालों को ठेले को व्यवस्थित तरीके से लगाने कहा गया! व्यवस्थित नहीं रखने पर जप्ती की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। सुपेला मार्केट में निगम के राजस्व विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्यवाही में 13 दुकानों के सामने से सड़क को खाली कराया गया। जोन 01 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि सुपेला बाजार में मुख्य सड़क से लगे हुए बहुत से व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने बोर्ड एवं स्टेण्डी होर्डिंग्स लगाने के साथ ही कई फीट दूरी तक दुकान का सामान रखने तथा टेबल, कुर्सिंया लगाकर सड़क बाधा करने वालो के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। दुकान के सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने से वाहनों के आवागमन परेशानी होने के साथ ही शाम के समय सुपेला बाजार के मुख्य रोड पर पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इस कारण आए दिन बाजार के मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम होने लगता है, इसके चलते दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। कार्यवाही करते हुए 13 दुकानदारों से 2600 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सड़क किनारे ठेले में फल आदि विक्रय करने वालों को ठेला व्यवस्थित तरीके से लगाने की हिदायत दी गई है! इस दौरान मास्क चेकिंग भी किया गया ।