छत्तीसगढ़

क्रिकेट का अलख जगाते वनांचल क्षेत्र का कुई

।। क्रिकेट का अलख जगाते वनांचल क्षेत्र का कुई ।।

।। पंडरिया न्यूज़ ।।

।। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वनांचल क्रिकेट क्लब एवं वनांचल क्षेत्रीय क्रिकेट खेल प्रेमियों तथा जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के सहयोग से वनांचल क्षेत्र के हृदय स्थल कहे जाने वाले कुई के अटल चौक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में विगत 10 फरवरी से 4 मार्च तक खेल खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच बहुत ही सामंजस्यता पूर्वक भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अद्वितीय स्थान बना चुके क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया ।
जिसमें 10 फरवरी को क्रिकेट खेल का प्रारंभ दिवस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी एवं उनके टीम पहुंचे साथ ही साथ लगभग 22 दिन के इस खेल को 4 मार्च को पूर्णता मिला जिसके समापन समारोह में भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रमाकांत शुक्ला सहित टीकम शर्मा जिला सचिव, गोपाल चंद्रवंशी जिला सदस्य, राकेश चंद्राकर कांग्रेसी कार्यकर्ता, साधु कोठारी, परशुराम माठले एवं क्षेत्र के समस्त सरपंच, उपसरपंच व पंचगणों के साथ ही साथ आम जनता के सहयोग से यह खेल संपन्न हुआ ।
आदि से अंत तक दीपक सलूजा एवम बसंत वाटिया का विशेष सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि नीलू चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष खेल प्रेमियों के द्वारा यहां बहुत ही तन्मयता पूर्वक खेल का आयोजन करते आ रहे हैं। जिसमें हम सभी को अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। खेल से हम आपस में सामंजस्य स्थापित करना सीखते हैं, हमें घर परिवार, गांव शहर के साथ ही साथ अपने देशवासियों प्रदेशवासियों से कैसे रहना है यह कला खेल से ही हमें प्राप्त होता है। खेल खिलाड़ियों का मन सदैव प्रसन्न रहता है और वह सकारात्मक ऊर्जा से भरा पूरा जीवन जीते हैं। उन्हें जीवन के बीहड़ राहों में जीवन जीने की कला खेल से ही मिलती है एवं हमारे संपूर्ण शरीर को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम उपाय और निशुल्क उपाय केवल और केवल खेल है। इसलिए भी हमें खेल को अपने जीवन का अंग ही बना लेना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से जीवन के गहनतम एवं कठिनतम आयामों में हम बहुत ही सुगमता पूर्वक निर्णय क्षमता प्रदर्शित करने में कामयाब हो जाते हैं। जीतने वाले खेल तो जीत ही जाते हैं लेकिन हारने वाले भी कोई कम साहसी और उत्साही नहीं होते हार कर भी जो हार ना माने। हार कर ही किसी को कोई जीता दे यह वास्तव में असली जीत होती है। आज क्रिकेट छत्तीसगढ़ ही नहीं, भारत ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में, अंतरराष्ट्रीय जगत में अपना परचम लहरा रहा है ऐसी स्थिति में हमें वर्तमान पीढ़ी के साथ ही साथ आने वाले पीढ़ियों को भी खेल से जुड़े रखने के लिए खेल का जो आयोजन है। खेल के प्रति जो ललक है, जो चाहत है, उसे कायम रखना होगा आप लोगों ने सुना होगा कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। वास्तव में ऐसा नहीं है आज जितने भी अंतरराष्ट्रीय जगत में खेल से ख्याति प्राप्त किए हुए व्यक्तित्व है वह कहीं ना कहीं पढ़ाई के उच्चतम योग्यता को हासिल करने में कामयाब नहीं रहे , तो भी अपने जीवन चरित्र को अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रदर्शित करने में कामयाब रहे इस आयोजन में वनांचल के क्रिकेट क्लबों के साथ ही साथ शहरी क्रिकेट क्लबों ने भी रुचि दिखाई एवं 51 हजार का नगद पुरस्कार कवर्धा शहर क्रिकेट क्लब को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के द्वारा एवं 25 हजार का द्वितीय पुरस्कार रहमान कापा पंडरिया, क्रिकेट क्लब के संयोजक टीम के द्वारा दिया गया वनांचल क्रिकेट क्लब के कप्तान डीटेश कोठारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों एवं खेल प्रेमियों के सहयोग से यह आयोजन सदा किया जाता रहेगा । गोलू पंद्राम रहमानकापा, शेरा इलेवन क्रिकेट क्लब कवर्धा से जीतू ने भी उच्चतम योग्यता का प्रदर्शन किया । इस खेल के पूरे 22 दिन में कमेंट्रीटर के रूप में दीपक (सोनू)सलूजा एवं बसंत भाटिया ने अपना बहुत ही बड़ा योगदान दिया। स्कोरर के रूप में सूरज साहू एवं क्रिकेट मैदान में पट्टी लगाने के कार्य में संतोष सारथी का सराहनीय योगदान रहा।।

Related Articles

Back to top button