छत्तीसगढ़

आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने जिले के बच्चों को दिया कराटे का प्रशिक्षण छात्रों को दांची, सूगी, गिरी के बारे में दी जानकारी

आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने जिले के बच्चों को दिया कराटे का प्रशिक्षण
छात्रों को दांची, सूगी, गिरी के बारे में दी जानकारी
 
नारायणपुर, 5 मार्च 2021- नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के 30 स्कूली बच्चों को 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सामरिक मुख्यालय जेलबाड़ी कैंप नारायणपुर द्वारा बीते 4 फरवरी से आज 4 मार्च बेसिक करोट कोर्स का प्रशिक्षण बालक आश्रम स्कूल नारायणपुर में दिया गया। उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ कमांडेंट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी श्री भाून प्रताप सिंह द्वारा किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को दांची, सूगी, गिरी एवं मुुठभेड़ के साथ अटैक और डिफेंस के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण तथा जानकारी दी गयी, जिससे छात्र-छात्रायें लाभान्वित हुए। आज 4 मार्च को समापन अवसर पर द्वितीय कमान आईटीबीपी श्री रोशन लाल शर्मा द्वारा छात्रों को उक्त कोर्स के दौरान सीखी गयी गतिविधियों को भविष्य में भी यथावत जारी रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सहायक सेनानी, जीडी श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रशिक्षक धनगर दीपक तथा बल के अन्य पदधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कोर्स में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के उत्वाहवर्धन कर सम्मानित किया। कोर्स की समाप्ति पर छात्र एवं छात्राआंें में उत्साह का संचार हुआ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button