छत्तीसगढ़
20 अगस्त को ली जायेगी सद्भावना संबंधी प्रतिज्ञाGoodwill pledge will be taken on August 20

20 अगस्त को ली जायेगी सद्भावना संबंधी प्रतिज्ञा
नारायणपुर, 17 अगस्त 2021- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। सद्भावना दिवस मनाने का उदेश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रो के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगो के बीच सदभाव को बढ़ावा देना है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रख सुरक्षात्मक तरीके अपनाते हुए अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस संबंधी शपथ/प्रतिज्ञा अपने-अपने कार्यालय/कक्ष में ली जाएगी।