विश्व ग्लाकोमा सप्ताह’’ का आयोजन 07 से 13 मार्च तक
विश्व ग्लाकोमा सप्ताह’’ का आयोजन 07 से 13 मार्च तक
कांकेर- अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 से 13 मार्च तक विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष ग्लाकोमा सप्ताह का उददेश्य ‘‘दुनिया उज्जवल है, अपनी दृष्टि बचाओ’’ (The world is Bright, Save your Sight) है। ग्लाकोमा सप्ताह का आयोजन जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा। इस अवधि में जन सामान्य को ग्लाकोमा (नेत्ररोग) की जानकारी, इसके बचाव एवं उपचार (आंखो के दबाव एवं पर्दा का जांच) की जानकारी दी जाएगी, साथ ही इस अवधि में 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जायेगी एवं निःशुल्क प्रेसबायोपिक चश्मा का वितरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि विश्व ग्लाकोमा सप्ताह में अपनी आंखो का जांच अधिक से अधिक संख्या में करवाएं व इसका लाभ उठावें।