छत्तीसगढ़
कुम्हानखार के साप्ताहिक बाजार में दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी
कुम्हानखार के साप्ताहिक बाजार में दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी
कांकेर -जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम कुम्हानखार की साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही ग्रामीणों को जनमन, संबल, युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाइड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून इत्यादि संबंधित पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों का वितरण भी किया गया। शिविर में सेवक राम साहू, भालाराम धनकर, शशि कुमार जैन, मितानिन चैती बाई पटेल, गीता प्रधान, सियाबाई प्रधान, भागवती नरवास, दुलारी ठाकुर, राधा यादव सहित आसपास के ग्रामीणजन छायाचित्र का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय है।