छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समर कैंप में बच्चों को देंगे संस्कार की शिक्षा

भिलाई । श्री सत्य सांई सेवा समिति ने बाल विकास केन्द्र के बच्चों को संस्कार की शिक्षा देने के लिए समर कैंप की तैयारी शुरू कर दी है। इस कैंप के लिए बच्चों के पालकों को मोटीवेट करने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में समिति के सेवकों ने संपर्क किया। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। समिति के वरिष्ठ सदस्य बीपी पाण्डेय, दिलीप सिंह ठाकुर, नवीन त्रिपाठी, श्रीमती मीना पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, श्रीनिवास राव ने गया नगर, जवाहर नगर, सिकोला बस्ती सहित जहां-जहां बाल विकास केन्द्र संचालित हो रहे है उस क्षेत्र में जाकर बच्चों के पालकों से संपर्क किया और उन्हें अपने-अपने बच्चों को इस समर कैंप में भेजने के लिए प्रेरित किया। समिति के सदस्य दिलीप सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि समिति द्वारा पिछले कुछ सालों से बच्चों को संस्कार की शिक्षा देने के लिए समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी अच्छा मिला है। कई बच्चों ने संस्कार की शिक्षा प्राप्त कर बदलाव लाया है।  कैंप में उन्हें निबंध, श्लोक पठन, मंत्र, लेखन व पठन के साथ-साथ ड्राइंग, पेंटिंग व अन्य ज्ञानवर्धक शिक्षा भी ग्रहण कराया जाता है। पिछले सालों में लगाए गए समर कैंपों में महिला विंग की सदस्य डॉ। चन्द्रकला जोशी, गायत्री ठाकुर, यमला साहू, दुर्गेश नंदिनी ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठजनों का सहयोग मिला है। संगठन ने बाल विकास के बच्चों को संस्कार की शिक्षा देने के लिए पूरे ऑल इंडिया स्तर पर चल रही समितियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button