छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा में दुग्ध उत्पादक पशुपालको का प्रशिक्षण, Training of dairy producing cattle ranchers at Krishi Vigyan Kendra, Pahanda

दुर्ग / कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा (अ), दुर्ग मे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत साइलेज बनाने की विधि तथा उपयोगिता पर जिले के प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक पशुपालको के  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे 25 पशुपालक  उपस्थित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे  कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा (अ), दुर्ग के संस्था प्रमुख डॉ. विजय जैन ने सभी  पशुपालक से उनके कार्यक्षेत्र कि विस्तृत जानकारी ली तथा हरे चारे कि सालभर उपलब्धता कैसे बनाये रखे एवं पशुओं को पोषक तत्व युक्त चारे कि भरपाई  कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर  विस्तार से  चर्चा  की साथ ही साइलेज निर्माण कर बिक्री को, युवा कृषकों के मध्य व्यावसायिक स्तर पर एक अच्छा अवसर बताया , जिससे वे अच्छी आय अर्जित कर सकते है। पशु उत्पादन एवं प्रबंधन  वैज्ञानिक डा. प्रफुलचंद बी. रहांगडाले  ने साइलेज उत्पादन विधि, उपयोगिता तथा प्रयोगिक साइलेज निर्माण कर लम्बे समय तक संरक्षित कर  पशुओ को हरे चारे की कमी को पूरा कर दाने की लागत को कम किया जा सकता है एवं साइलेज में मोजूद पोषक तत्व के लाभ  एवं पशुओ को  खिलाने  की विधि  पर जानकारी प्रदान की । सस्य वैज्ञानिक श्रीमती नीतू स्वर्णकार द्वारा साइलेज बनाने के लिए फसलो का चैन एवं समय पर कटाई करने के फायदे बताये गए एवं अंत में पशुपालको को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया ।

Related Articles

Back to top button