छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले तीन अधिकारियों का काटा गया वेतन, Salary of three officials who were not present in the meeting was deducted

दुर्ग / निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा आज सुबह 7 बजे डाटा सेंटर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक बैठक रखा गया था । इसके लिए उनके निर्देशानुसार मोबाईल वाट्सएप के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होने निर्देशित किया गया था । बैठक निर्धारित समय 7.00 बजे प्रारंभ हुआ । बैठक में तीन उपअभियंताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी। जिसके लिए आयुक्त के निर्देशानुसार उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया, सुश्री भारती ठाकुर, और विश्वनाथ मिश्रा का आज का वेतन काटने निर्देशित किया गया ।
आयुक्त ने दिये निर्देश–
इस संबंध में आयुक्त श्री मंडावी ने कहा नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी हमेशा सजगता से और 24 घंटे कार्य करने की आदत बनायें । चूंकि नगर निगम संस्था जनहित, मूलभूत सुविधाओं के कार्यो को प्राथमिकता से करना पड़ता है। अत: कार्यो को समय सीमा में करने और गुणवत्ता के साथ काम करने समय पर आना और समय सीमा में कार्य करना आवश्यक है। उन्होनें निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने प्रभार के कार्यो को पूरी जिम्मेदारी और समय पर कार्य सम्पादित करने कहा है । उन्होनें लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है

Related Articles

Back to top button