छत्तीसगढ़
बस्तर साँसद दीपक बैज पहुँचे समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए निःसक्तजनों के शिविर लोहंडीगुड़ा मे
बस्तर साँसद दीपक बैज पहुँचे समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए निःसक्तजनों के शिविर लोहंडीगुड़ा मे
राजा ध्रुव – जगदलपुर/लोहड़ीगुडा
विकासखंड में समाज कल्याण द्वारा लगाए गए शिविर में निःसक्तजनो को बस्तर साँसद दीपक बैज के द्वारा बैसाखी,छड़ी,वीलचेयर दिया गया साथ ही शिविर में आई कुमारी रामेश्वरी जिनके तालु में छेद था उसे तत्काल साँसद महोदय द्वारा इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही वहां डॉक्टरों द्वारा नि;शक्तजनो को शिविर के माध्यम से तत्काल उपचार करा कर उन्हें सुविधा प्रदान की जा रही है
इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी,महिला एवँ बाल विकास के अधिकारी,एस.डी.एम. नरेंद्र पैकरा,खंड शिक्षा अधिकारी,बी.आर.सी, एवँ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही