छत्तीसगढ़

गांव गरीब किसान के साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की आकांक्षा के हितों की रक्षा करने वाला बजट- गीतेश गांधी

कोंडागांव। जिला महामंत्री गीतेश गांधी ने मुख्यमंन्त्री भुपेश बघेल द्वारा पेश किये तीसरे बजट को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित बजट गांव गरीब किसान के साथ साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की आकांक्षा के हितों की रक्षा करने वाला बजट है। इस बजट से जहाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी जिससे शहरी एवं औद्योगिक अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पे प्रभाव ना पड़ना और छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी ना होना इसका जीवंत उदाहरण है। बजट में ग्रामीण अंचल में रोजगार सृजन के लिए जहाँ रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है जिससे युवाओं को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प मिलेगा और वे स्वयं लोगों को रोजगार दे सकेंगे। बस्तर संभाग में बस्तर टाइगर्स के नाम से विशेष पुलिस बल का गठन, सी मार्ट स्टोर की स्थापना जिससे छत्तीसगढ़ के शिल्प वनोपज कला कृषि उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे, श्री राम वन गमन पथ जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन का एक नया आयाम स्थापित होगा कि घोषणा, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के 119 नए अंग्रेजी स्कूल जिसके खुलने से छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार के बच्चे ना केवल बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे अपितु इन स्कूलों के खुलने से उन्हें आर्थिक बचत भी होगी। अनेकों जनकल्याणकारी योजना का इस बजट में शामिल की गई है जिससे हर छत्तीसगढ़ वासी लाभांवित होगा और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का मंत्र साकार होगा। जन आकांछाओ से भरपूर इस बेहतरीन बजट के लिए पूरे कोंडागांव जिले वासियो की ओर से मुख्यमंत्री जी को बधाई एवं धन्यवाद।

http://sabkasandesh.com/archives/102280

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button