छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदेश सरकार ने बजट में महिलाओं को पूरी तरह छला है-उषा टावरी, The state government has completely deceived women in the budget – Usha Tawri

दुर्ग / भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं महिला मोर्चा की प्रदेश सह प्रभारी उषा टावरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जब 21वां बजट राज्य का पेश किया इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश का यह बजट पूरी तरह से छलावा से भरा हुआ है क्या बजट कांग्रेस के चुनाव के पूर्व जिस तरह से लोकलुभावन घोषणा पत्र था ठीक उसी तरह यह बजट है इस बजट में हर वर्ग को छला गया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने कहा कि इस बजट में फिर से एक बार महिलाओं के साथ छल किया गया है। प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिला स्व सहायता समूह के ऋण माफी की बात की थी लेकिन इस बार  इस सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का समायोजन ऋण माफी के लिए  किया गया है वहऊंट के मुंह में जीरा के समान है। साथ  ही साथ प्रदेश में शराबबंदी के विषय को लेकर समय-समय पर महिलाओं  द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की जा रही है पर इस सरकार ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए उल्टा शराब से 600 करोड़ अतिरिक्त आय की मंशा जाहिर कर दी है पिछले वर्ष महिलाओं के खिलाफ लगातार अनाचार अपहरण और घरेलू हिंसा की घटनाएं और हिंसा की घटनाएं बढ़ी है परंतु इस पर कोई बात नहीं की है या फिर किसी भी प्रकार का समायोजन या अतिरिक्त कोई योजना का निर्माण किया है ।

Related Articles

Back to top button