छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टी एंड डी विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन, Organization of Official Language Workshop in T&D Department

भिलाई /  राजभाषा कार्यशाला का आयोजन टी एंड डी विभाग के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ)  एस एन आबिदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक आनन्द कुमार तिवारी की अध्यक्षता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ट्रैफिक-लोको एवं वैगन रिपेयर शॉप) एच एस धापवल उपस्थिति रहे।
इस कार्यशाला में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय एस एन आबिदी ने टी एंड डी विभाग में राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और मजबूत बनाने पर जोर दिया वहीं विभाग के मुखिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आनन्द कुमार तिवारी जी ने उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर हिंदी में करने के साथ कार्यालय में अपने दिन की शुरुवात ही हिंदी में करने को प्रेरित किया । विभागीय प्रतिवेदन ट्रैफिक विभाग के राजभाषा समन्वय अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक अभिलाष प्रसाद पंसारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में ट्रैफिक विभाग के अधिकारी विमल कुमार गेडाम द्वारा लिखित उनके पहले हिंदी उपन्यास ‘निशब्दÓ का विमोचन मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया। ट्रैफिक विभाग के कंट्रोलर रितेश तिवारी को 26 फरवरी को हर एक काम देश के नाम विषय पर आयोजित संयंत्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाइयाँ दी गईं। राजभाषा अधिकारी जितेन्द्र दास मानिकपुरी द्वारा राजभाषा के सांविधिक प्रावधान एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी एवं राजभाषा के धनंजय मेश्राम द्वारा वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ राजभाषा के प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार हेतु सामान्य ज्ञान पर आधारित एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विभाग के महाप्रबंधक (ट्रैफिक-प्रचालन) श्री संजय शामकुँवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अन्य पुरस्कार पाने वालों में श्री रिनोज कुमार सिंह, श्री जीतेन्द्र कुमार, श्री सौरभ देशपांडे, श्री संजीव कुमार और संजय मरघडे. रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ट्रैफिक – प्रचालन) श्री संजय शामकुंवर द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button