आज शहर में यह होने जा रहा है खास, खबर पढ़कर बनाइए दिनभर की योजना
संभाग में बुजुर्गों के साथ आम लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। बुधवार को भी वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर में आरपीएफ की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसकी तरह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच हो रहे हैं। अंबिकापुर में नगर निगम के नए आयुक्त प्रभाकर पांडेय पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे।
सिंधी समाज की ओर से तेलीपारा गली नंबर दो में 51 दिवसीय वरुण देव यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत यज्ञ आरती होगी सुबह आठ बजे से।
ट्रेन से दुर्घटना को रोकने के लिए आरपीएफ की ओर से अमेरी फाटक पर जागरूकता अभियान सुबह 10 बजे से।
वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीका लगाकर इसकी शुरुआत की जाएगी, आठ केंद्रों उनका वैक्सीनेशन होगा सुबह 11 बजे से।
रोटरी क्लब आफ बिलासपुर, रायल के तत्वावधान में ब्यूटी पार्लर कोर्स का निश्शुल्क प्रशिक्षण गीतांजलि विहार रोड, नेहरू नगर में सुबह 11 बजे से
स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप शाम छह बजे से।
आनलाइन टाक शो का आयोजन टिकरापारा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शाम 7.30 बजे से।
विश्व कर्ण देखभाल दिवस के उपलक्ष्य में निश्शुल्क कान जांच एंव परामर्श शिविर सिम्स के नाक-कान, गला विभाग में सुबह नौ बजे।
अंबिकापुर
दो केंद्रों में 45 से 59 व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। सुबह 10.30 बजे से।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम की टीम शहर में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने समझाइश देगी। सुबह 11 बजे से।
नगर निगम के नए आयुक्त प्रभाकर पांडेय पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित दिशा समिति की बैठक में शामिल होंगी। दोपहर 12 बजे से।
विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकाप्टर से लुंड्रा विकासखंड के ग्राम धौरपुर पहुंचेंगे। दोपहर पौने दो बजे।
कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सरगुजा व कोरिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोपहर दो बजे से।
विधानसभा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री पीजी कालेज ग्राउंड अंबिकापुर पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजे।
जांजगीर
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत राससुंदर दास बुधवार को सुबह 10 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे बोड़सरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे।
राज पैलेस लिंक रोड जांजगीर में आयोजित भागवत कथा का समापन बुधवार को गीता प्रवचन तुलसी वर्ष, हवन व पूर्णाहुति के साथ होगा।
विकासखंड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर विकासखंड मुख्यालय के जनपद कार्यालयों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बलौदा के जनपद कार्यलय में यह प्रदर्शनी आयोजित होगी।
अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर के हाई स्कूल क्रमांक – 1 के मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को उधा शिक्षा विभाग – लोक निर्माण विभाग के मध्य मैच खेला जाएगा।
निशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्डवार, पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत जैजैपुर के सद्भावना भवन में बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।