छत्तीसगढ़

ग्राम धनौरा के ग्रामीणों में रोष रोड में निकले जमीन का मुआवजा दिलाने सरपंच ने की जिला पंचायत सभापति से मांग

 

अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को कई साल से घुमाया जा रहा है ग्रामीण परेशान ग्राम गोढ़ी ,धनौरा,गनियारी, मेढ़की,सड़क का मामला

छत्तीसगढ़ :-  ग्राम गोढ़ी से लेकर मेढ़की तक का पी.डब्लू.डी द्वारा सड़क करीब 8 साल पहले किरन बिल्डकॉन के ठेकेदार के द्वारा बनाया गया था जो जिसका मुआवजा किसानों को आज तक प्राप्त नई हुआ है और एस.डी. एम कार्यालय में जाने से बार बार सालो से अधिकारी ये बोल के घुमा देते है अभी कागज साइन होने के लिए गया है जिससे किसान बहुत परेशान है सभी गांव का मुआवजा राशि लगभग 7 से 9 करोड़ के आसपास है जिसके लिये सभी ग्रमीणों में रोष है जिसका ग्राम पंचायत धनौरा के सरपंच अहिल्या केदार साहू के द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सभापति अंजू बघेल से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है अगर मुआवजा देने में देरी किया जाएगा तो ग्रामीणों के द्वारा एस.डी.एम कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है

Related Articles

Back to top button