छत्तीसगढ़

रजक कल्यणबोर्डकी घोषणा करने पर रजक समाज जिला कबीरधाम ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार

*रजक कल्यणबोर्डकी घोषणा करने पर रजक समाज जिला कबीरधाम ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार*

कुण्डा प्रदीप रजक
छत्तीसगढ़ के बजट में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने रजक कल्याण बोर्ड का गठन की घोषणा की है जिस पर आभार व्यक्त करते हुए रजक (धोबी )समाज सर्व धोबी समाज कबीरधाम से जिलाध्यक्ष गिरधर निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 27 जिलों 146 विकास खंडों में निवासरत लगभग 15 से 20 लाख से ज्यादा सर्व रजक(धोबी) समाज के सामाजिक बंधुओं और बहनों के छत्तीसगढ़ शासन से रजक समाज बेनर तले वर्षों से शासन के समक्ष रजक कल्याण बोर्ड का गठन की मांग किया जा रहा था जिस पर आज माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा की है यह पूरे समाज के लिए आज का दिन हर्ष का दिन है इसी प्रकार पुरुषोत्तम निर्मलकर युवा जिलाध्यक्ष रजक समाज कबीरधाम ने कहा कि रजक बोर्ड की गठन होने से समाज के लोगों को विशेषकर पिछड़े तबके दुरस्त ग्रामों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर समाज के लोगों को आर्थिक उन्नति के लिए यह आयोग मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि बोर्ड के गठन से परंपरागत व्यवसाय के अलावा अन्य व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को राज्य सरकार की ओर से मदद मिलेगी समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी शिक्षा कोचिंग भी सहायता मिलेगा मा मुख्यमंत्री जी आभार व्यक्त करते है रजक समाज प्रदेश पदाधिकारी ने वर्षो से इसके प्रयास उने भी आभार बधाई
धोबी रजक समाज के भाई बहनों द्वारा आभार बधाई

Related Articles

Back to top button