छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित, Claim objections invited for various posts under National Health Mission

दुर्ग / 02 मार्च 2021/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर , स्टाफ नर्स (एनआरसी), डेंटल असिस्टेंट एनएचएम के संविदा पदों पर भर्ती की सामान्य सूची जिले के वेबसाइट www.durg.gov.in में अपलोड कर दी गयी है, जिस पर दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में 06 मार्च 2021 तक nhmrecruitment2021@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट का अवलोकन सकते हैं।