Accidentछत्तीसगढ़

कमजोर दिल वाले को तस्वीरे विचलित कर सकती जायासुलगता ईट भट्ठा गिरने से एक महिला और एक मासूम की मौत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है

सुलगता ईट भट्ठा गिरने से एक महिला और एक मासूम की मौत

दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है

देव यादव  सबका संदेश
बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ मारो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहां ईट भट्टे में दबने से एक 3 साल के मासूम और एक महिला की मौत हो गई है | वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है | बताया जा रहा है कि ईट भट्टे के ढहने से यह हादसा हुआ है | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है | घटना मारो चौकी थानाक्षेत्र के पुटपुरा गांव की है मिली जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठे के पास 3 साल का मासूम खेल रहा था | तभी अचानक भट्टा ढह गया और बच्चा इसकी चपेट में आ गया | इसी भट्टे में काम करने वाली एक महिला ने बच्चे की चीख-पुकार सुनी और उसे बचाने भागी | लेकिन वह भी ईंट भट्ठे की चपेट में आ गई | इसमें दबकर दोनो जल गए , जिससे प्रतीक/ पिता मुकेश 3 साल की मासूम के साथ ललिता /पति जितेंद्र 30 महिला मजदूर की भी मौके पर ही मौत हो गई । वही ईट भट्टे का मालिक भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ के अस्पताल भिजवाया है। वहीं राजपाल प्रजापति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका दायां पैर गंभीर रूप से झुलस गया है।

Related Articles

Back to top button