घर-घर पानी पहुंचाने पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य पूर्णता की ओर,
नेवई और रूआबांधा क्षेत्र में लोगों को जल्द मिलेगा पानी
रिसाली क्षेत्र में जल प्रदाय व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भिलाई एवं रिसाली निगम के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण
भिलाई। रिसाली क्षेत्र में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है! रिसाली एरिया में पांच नई टंकियां बनाई गई है! एक टंकी पूर्व से बनी हुई है इस प्रकार से अब कुल 6 पानी टंकी रिसाली क्षेत्र में जल की समस्या से निजात दिलाएगी! वर्तमान में रिसाली निगम के पुराने कार्यालय में स्थित टंकी, डूडेरा, टंकी मरोदा एवं पूरैना की टंकियों से जल प्रदाय किया जा रहा है! रूआबांधा एवं नेवई की पानी टंकी बनकर तैयार है, अब जल्द ही इन दोनों टंकियों से भी लोगों के घरों में पानी मिलने लगेगा! इसके लिए रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे एवं भिलाई निगम के मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह एवं एजेंसी इंडियन ह्यूम पाइप के साथ संयुक्त रुप से बैठक हुई! बैठक में रूआबांधा एवं नेवई की टंकियों से शीघ्र पानी देने के लिए विस्तार से चर्चा की गई! अधिकारियों ने एजेंसी से कार्य की टाइम डेडलाइन तय कर कार्य पूर्ण करने कहा! एजेंसी ने 20 मार्च तक दोनों टंकियों से जल प्रदाय प्रारंभ करने के लिए समय मांगा! रूआबांधा टंकी से 6 मार्च तक जल प्रदाय शुरू करने एवं नेवई टंकी से 20 मार्च तक जल प्रदाय करने का समय एजेंसी को दिया गया है! वही जल प्रदाय के लिए एजेंसी इंडियन ह्यूम पाइप को टीम बढ़ाकर टाइम डेडलाइन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं! बैठक के बाद संयुक्त निरीक्षण करने अधिकारी रूआबांधा एवं नेवई की टंकियों को देखने पहुंचे! एजेंसी को टंकी निर्माण हुए परिसर से मलबा को हटाने के निर्देश दिए गए हैं! उल्लेखनीय है कि रिसाली निगम क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, कुछ शेष क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है! नेवई में 32 किलोमीटर और रूआबांधा में 20 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर संयुक्त रुप से बैठक आयोजित हुई! संयुक्त बैठक में प्रत्येक बुधवार को समय 12:00 इस विषय पर चर्चा करने बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया! निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता बीके सिंह, उप अभियंता अर्पित बंजारे एवं डीगेश्वरी चंद्राकर, एजेंसी के जे गणेशन एवं डेनियल मौजूद रहे!
पाइपलाइन लीकेज सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर टंकी मरोदा एवं पुरैना में नई पाइपलाइन बिछाई गई है! पाइप लाइन बिछाने के बाद घरों में पानी आना शुरू हो गया है! निगम के अधिकारियों के निर्देश पर एजेंसी घर घर जाकर पानी का प्रेशर चेक करते हुए लीकेज का संधारण कर रही है! 4 मार्च तक लीकेज को संपूर्ण रूप से सुधारने के निर्देश संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने दिए हैं!