दैनिक राशिफल

2 मार्च क्या कहते है आपके सितारे

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

सबसे पहले अगर हम मेष राशि वालों की बात करे तो इस राशि के लोगों के कार्य आज सफलतापूर्वक पूरे होंगे और व्यापार में नए संबंध बनने के साथ साथ परिवार के लिए आज का दिन खास रहेगा। बता दे कि जमीन और मकान खरीदने के लिए यह समय सही नहीं है। हालांकि आप किसी पुराने वाहन को बेचने का मन बना सकते है। इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

इस राशि के लोगों को परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, इससे आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके इलावा सामाजिक दृष्टि से कोई आपका अपमान न कर पाएं, इस बात का पूरा ध्यान रखे। हालांकि आपको नौकरी बदलने का मौका भी मिल सकता है, जो आपके लिए बेहतर साबित होगा। इसके साथ ही दांत से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखे।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

इस राशि के लोगों के मन में कई तरह की चिंताएं पनप रही है, जिसके कारण इनका काम में मन नहीं लगेगा। हालांकि आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन फिर भी कभी कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। बता दे कि शेयर खरीदने या बेचने के लिए ये सही समय नहीं है, क्यूकि इससे आपको नुक्सान हो सकता है।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इस राशि के लोगों को कुछ समय खुद के लिए भी निकलना चाहिए और अपने आने वाले जीवन तथा लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए। बता दे कि किसी बात के कारण आपको निराशा हो सकती है, ऐसे में किसी जरूरतमंद को अन्न दान करे, इससे मन प्रसन्न होगा और धन लाभ भी होगा। बहरहाल आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी शुभ होगा और परिवार में भी कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। इसके इलावा किसी भी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने का यह उचित समय है। बहरहाल अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो जॉगिंग या योगा जरूर करे और पिता के आदेश अनुसार चलने की कोशिश करे।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

इस राशि के लोगों को निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए और पैसों को वैसे भी जल्दी नजर लग सकती है, इसलिए ज्यादा दिखावा न करे। जहाँ एक तरफ परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बनेगी, वही दूसरी आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस राशि के लोगों को न्यायालय से जुड़े मामलों को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, वरना काफी बड़ा नुक्सान हो सकता है। बता दे कि नयी योजनाओं का आपको वैसा परिणाम नहीं मिलेगा, जैसा आपने सोचा था, लेकिन फिर भी आप निराश न हो। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर आज का दिन काफी अच्छा रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

इस राशि के लोगों को आज किसी खास दोस्त से सरप्राइज मिल सकता है और आपके उच्च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्न होंगे। हालांकि माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे, क्यूकि उन्हें घुटनों से संबंधित समस्या हो सकती है। इसके इलावा किसी नयी जगह पर जाने के लिए यह सही समय नहीं है, इसलिए सतर्क रहे और कही बाहर न जाएँ।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

बता दे कि इस राशि के लोगों के लिए समय उचित नहीं है, इसलिए जरा सतर्क रहे। इसके इलावा परिवार में कोई आयोजन हो सकता है, जिसके चलते आप पर कार्य का भार बढ़ सकता है। हालांकि कोई नया काम शुरू करने में देर हो सकती है, लेकिन आप इसी तरह से मन लगा कर काम करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

इस राशि के लोगों को हंसी मजाक में कही गई बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, बल्कि मस्ती मजाक करना चाहिए। इसके इलावा स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहे और किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर ले। बता दे कि आपके बात करने के तरीके की लोग काफी तारीफ करेंगे और आपके विचारों को स्वीकार भी करेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस राशि के लोगों के मन में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा, जिससे आपको काम करने की अधिक ऊर्जा मिलेगी। बहरहाल अगर किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है, तो उसका हल भी जल्दी ही मिल जाएगा। जहाँ एक तरफ परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा, वही दूसरी तरफ जीवनसाथी से हल्की फुल्की नोंक झोंक हो सकती है, ऐसे में इस नोंक झोंक को गंभीरता से न ले।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस राशि के लोगों की काम के प्रति दिलचस्पी अधिक रहेगी और इसके साथ ही आप तनावपूर्ण स्थितियों को भी आसानी से संभाल लेंगे। वैसे आपको घर में पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए, इससे आपके मन को शांति मिलेगी। इसके इलावा बाहरी लोगों से मिलते हुए थोड़ी सावधानी जरूर बरते।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताया गया

Related Articles

Back to top button