खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज कोविड का टीका लगाने होगा पंजीयन

भिलाई। भिलाई नगर पालिक द्वारा मैत्री विहार में मैत्री विहार पार्क में दो मार्च को शाम 7 बजे से कोविड़ 19 के टीका लगाने के लिए पंजीयन किया जायेगा। इयके लिण् 60 साल के व्यक्ति और उससे अधिक के उम्रदराजों लोगों को आधार कार्ड लाना जरूरी है।