भिलाई-दुर्ग में चार जगहों पर हुई आगजनी
पावर हाउस मार्केट में जनरल स्टोर्स का सामना स्वाहा
जामुल ट्रेचिंग ग्राउंड सहित दुर्ग के एक मकान में भी लगी आग
भिलाई। शहर में चार अलग-अलग जगह पर आगजनी की घटना हुई। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और एक के बाद एक आग को बुझाने में काबू पाया। जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को जामुल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड एसीसी में भिलाई निगम के द्वारा डंप किये गए। कचरे में आग लग गई। कचरे से धुआं निकलता देख आसपास लोगों ने आगजनी की जानकारी दी। आग आसपास के क्षेत्र में लगातार फैल रहा था। इससे समीप के रहवासी इलाके में खौफ बनने लगा था। दूसरी घटना थाना छावनी के अंतर्गत सर्कुलर मार्केट पर स्थित गारगी जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। रविवार को रात 8:30 बजे जनरल स्टोर्स में आग लगी जिसे बुझाने के लिए दमकल को तीन घण्टे की मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन का पांच दमकल पहुंचा। उसके बाद ही आग बुझ पाया। फिलहाल आगजनी की घटना अज्ञात है। इस आगजनी में करीब 30 लाख रुपये का समान जल गया् जिसमें ब्राण्डेड किचन और घरेलू उपयोग की सामान शामिल है।
इसी तरह दुर्ग संतरा बाड़ी में घर में अचानक आग लग जाने से सारा सामान जल गया। साथ ही साथ सोमनी में स्थित बांस रखे एक गोडाउन में भी आगजनी की वारदात हुई। इसके लिए राजनंदगांव अग्निशमन दल को बैकअप देने के लिए फायर कंट्रोल रूम दुर्ग कि अग्निशमन वाहन को रवाना की गई थी। दमकल में प्रवीण बारा और धन्नू यादव समेत उनकी टीम शामिल थी।