छत्तीसगढ़

थाना फास्टरपुर के अवैध शराब माफियाओं पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना फास्टरपुर के अवैध शराब माफियाओं पर की गई ताबड़तोड़
कार्यवाही

मुंगेली पुलिस कप्तान अरविंद कुमार कुजूर द्वारा हाल ही में दिये गये निर्देशों पर जिला मुंगेली पुलिस बल द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत अतिरिक्त्त पुलिस
अधीक्षक सी.डी तिर्की के मार्गदर्शन पर केवल 02 दिनों में ही थाना फास्टरपुर पुलिस स्टॉप द्वारा कुल 06 मामले पंजीबद्ध किये गये है। जिसमें 02 मामलों पर शराब माफियाओं को भारी मात्रा में अवैध शराब ब्रिकी करते पाये जाने पर आज दिनांक 01.03.2021 को जेल भेजा गया है
जिनमें से सेतगंगा बस स्टैण्ड के पास अवैध शराब ब्रिकी करते मिलने पर (1) आरोपी मनोज केशरवानी पिता स्व लाल
केशरवानी उम्र 50 सा. गोरखपुर, थाना फास्टरपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 78 पाव देशी प्लेन शराब एवं 20 पाव देशी मसाला शराब कुल 98 पाव (17.640 लीटर) कीमती 8,040 रू. एवं अवैध शराब बिक्री की नगदी राशि 11,080 रू. जप्त किया गया बाद (2.) आरोपी टेकलाल टोण्डर पिता स्व. रतन
टोण्डर उम्र 30 सा. खैरा सेतगंगा, थाना फास्टरपुर के घर के आस पास रेड कार्यवाही कर घर के सामने रखे पैरा से एक लाल गमछा में 29 पाव देशी प्लेन
शराब जुमला रकम 2,320 रू. जप्त किया गया । दोनो आरोपी शराब माफियाओं की सक्रिय होने की सूचना हाल ही में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर को मिली जिसमें पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव ठाकुर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिह ठाकुर, बुधराम साहू व प्र0आर अनुज डहरिया, आर. भेषज पाण्डेकर, सीताराम बर्मन, पृथ्वी सिंह, म.आर.मनीषा पटेल एवं नव गठित पुलिस मित्र को आबाकारी रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर द्वारा थाना फास्टरपुर में करायी गई कार्यवाही से पुरे मुंगेली जिला के अवैध शराब विक्रय करने वा भले शराब माफियाओं के मन में
भय का माहौल बन गया है। उक्त कार्यवाही सफल होने पर थाना फास्टरपुर स्टॉफ गठित पुलिस मित्रों के कार्य सराहनीय रहा।

मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button