कोंडागांव: 16 मार्च को एक दिवसीय मेला, मीना बाजार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210301-WA0331.jpg)
कोण्डागांव। जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 1 मार्च को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में मेला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के एक बार फिर देशभर में बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए मेले को एक दिवसीय करने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही भीड़ नियंत्रण हेतु हर बार लगने वाले मीना बाजार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाने पर विचार किया गया। इस पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए 16 मार्च को एक दिवसीय मेला आयोजित करने का निर्णय लिया साथ ही मेले में मीना बाजार एवं चैपाटी स्थल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस वर्ष स्थगित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मेले के आयोजनों में व्यवस्था, संचालन, प्रबंधन एवं स्वच्छता हेतु भी चर्चा की गई। इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष तरूण गोलछा, पार्षद सतीश सोनी, इरशाद खान, तेज देवांगन, ललित देवांगन, यतिन्द्र पोयाम, मोहिता पटेल, संगीता चक्रधारी, सोनामणी पोयाम, कांति पाण्डे, एल्डरमैन तबस्सुम बानो, एएसपी अनंत कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर गौतमचंद पाटिल, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार सहित समस्त नगरपालिका पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।