छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच का हुआ विस्तार

सौरभ को मिली वैशालीनगर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच की बैठक प्रदेश संयोजक अब्दुल रऊफ खान , प्रदेश अध्यक्ष पूरन साहू ,दुर्ग जिला अध्यक्ष तामेश दास सोनवानी की उपस्थिति में दुर्ग के तीर्थराज पैलेस में हुआ जिसमें युवा स्वाभिमान मंच का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी में सौरभ साहू को वैशालीनगर विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष ,देवकुमार साहू को उपाध्यक्ष ,प्रकाश यादव को सचिव, अक्षय साहू को भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष और राजकुमार साहू को दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा स्वाभिमान मंच की बैठक में रोजगार कार्यालय के माध्यम से नौकरी पुन: शुरू करने की मांग को लेकर 10 जून से शुरू होने वाले चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्त, प्रदेश सचिव अर्जुन सरकार, लोकेश साहू, तजेंदर साहू, चिमनलाल कुर्रे, अमन कुमार, अनिल कुमार, तेजिंदर हिरनानी, दुलेश्वर साहू, औंकार ताम्रकार आदि उपस्थित थे।