छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु की समीक्षा की संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देशकलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु की समीक्षा की संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश Collector reviewed for Kovid-19 vaccination Instructions to work in coordination with the concerned departments

कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु की समीक्षा की
संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश
नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2021 – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे टीकाकरण कार्यों की आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक किये गये वैक्सीनेनशन की बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो से कहा कि वे सभी अपने अधिनस्त कार्योलयों में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित करें कि एक सप्ताह के भीतर अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का दोनों डोज वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु जिले में विशेष वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जा रहे है, जो कलेक्टोरेट, नगर पालिका कार्यालय, बस स्टैंड एवं जिला चिकित्सालय है। इन सेंटरों में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य आकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं