व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को मिल रहा समर्थन, Candidates of Merchant Integration Panel are getting support
भिलाई / छत्तीसगढ़ चेंबर ऑॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में भिलाई से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल व प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक दलवानी नियमित रूप से व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं। रविवार को व्यापारी एकता पैनल का काफिला सुपेला के हार्डवेयर लाइन व अनाज विक्रेताओं के पास पहुंचा। रोज की तरह व्यापारियों से मिलकर व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान हार्डवेयर लाइन व अनाज विक्रेताओं ने व्यापारी एकता पैनल को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया। व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल व प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक दलवानी ने अपने प्रचार के दौरान व्यापारियों को इस बात का भरोसा दिलाया कि व्यापारी एकता पैनल ही व्यापारियों को उनकी मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाएगा। व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि प्रचार प्रसार की कड़ी में रविवार को हमने सुपेला के हार्डवेयर लाइन व अनाज व्यापारियों से मुलाकात की। पिछले तीन दिनों से सुपेला क्षेत्र में व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं। सभी हमारे पुराने साथी हैं और साथ मिलकर चेंबर को आगे बढ़ाएंगे। प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी एकता पैनल सदा से व्यापारियों के हित में काम करता रहा है