छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नलों से गंदा पानी,कचरा वालों से भी परेशानी, Dirty water from drains, trouble with trash ones

भिलाई / सेक्टर चार के वयोवृद्ध समाजसेवी एच एस ब्रिंदा ने सेक्टर चार के सउ़क 35-36 में प्रात: सात बजे दुर्गन्धयुक्त गंदा पानी  आने की शिकायत करते हुए बताया कि पिछले सप्ताह से नलों में दुर्गन्धयुक्त गंदा पानी आ रहा है, नलों में गंदा  पानी पांच से सात मिनट आने के बाद भी साफ पानी आता है। गंदापानी आने के कारण बच्चों में डायरिया की शिकायत बढ गई है। वही ंपानी पीने से जी मिचलाने लगता है। श्री बिन्द्रा ने सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो जाने की शिकायत करते हुए कहा कि पिछले बीस से पच्चीस दिनों से कचरा उठाने वालों दो तीन दिन में एक  बार आते है, बसंत ऋृति के कारण पेड़ों से पत्ता झडऩे के कारण एकत्रित कचरे को सफाईकर्मी उठाने के बदले जलाने का सुझाव देते हैँ। जबकि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्ता जलाने पर मनाही के साथ ही पांच सौ रूपये जुर्माना भी है ।

Related Articles

Back to top button