छत्तीसगढ़
ग्राम नवलपुर के हिंदू परिवार द्वारा घर घर जाकर जुटा रहे धन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210301-WA0013.jpg)
ग्राम नवलपुर के हिंदू परिवार द्वारा घर घर जाकर जुटा रहे धन
राम मंदिर निर्माण के लिए मांगा सहयोग
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ :-ग्राम नवलपुर में हिंदू परिवार द्वारा घर घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए मांगा सहयोग अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का आज अंतिम दिन है वर्तमान में समिति के सदस्य ने घर-घर अभियान के तहत धन संग्रह कर रहे हैं युवा अमित कुमार यादव ने अभियान की कमान संभाली हुई है जो अपने गांव नवलपुर के सभी वार्डों में राम भक्तों से मंदिर निर्माण के लिए उनकी यथाशक्ति सहयोग राशि भक्तों ने दिया
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395