अलग अंदाज से डीजे एवं कार रैली निकालकर सेवानिवृत्त का विदाई दी गई
अलग अंदाज से डीजे एवं कार रैली निकालकर सेवानिवृत्त का विदाई दी गई
भानपुरी। सेवानिवृत्त रामचंद्र वर्मा का अफसर , कर्मचारीयों एवं दोस्तों ने इन्हें हर्षोल्लास एवं सम्मान के नए अंदाज में बस्तर से भानपुरी तक साथ कार की रैली के डी.जे.की गूँज में गाजा बाजा फूल माला आतिशबाजी के साथ निकाला गया।
सेवानिवृत्त रामचंद्र वर्मा हमेशा साथी हिंदू और मुस्लिम भाई के साथ दुख और सुख में हमेशा खड़े होते रहे हैं। इसलिए ज्यादा मिलनसार होने के कारण लोकप्रिय है। उन्होंने अपनी चर्चा के दौरान हमेशा साथी मुस्लिम भाइयों का दोस्ती का परिचय देकर बताते हैं। और हमेशा मुस्लिम भाई को साथ में लेकर चले।विगत 42 वर्षों से छ.ग. रा.वि.वि. क. मर्यादित में उप संभाग बस्तर में सहायक ग्रेड 1 में कार्यरत थे अपनी सेवा निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर दिनाँक 27 फरवरी 2021 अपनी सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए इनके सम्मान में विभाग के अफसर एवं कर्मचारी बस्तर उप संभाग कार्यालय में सम्मान समारोह रख के विदाई किया रामचंद्र वर्मा संभाग में सबसे वरिष्ट कर्मचारी भी थे इनकी सेवा 42 वर्ष तक रही सेवा से अफसर भी प्रसन्न रहे एवं ग्राहक भी इनकी सेवा बस्तर संभाग में भानपुरी,सुकमा,लोहंडीगुड़ा, एवं बस्तर में अपनी सेवा दे चुके है अपनी 42 वर्ष के सेवा में विभाग इन्हें कई बार सम्मान में पुरुस्कृत भी किया है ।
सेवा निवृत्त होने के पश्चात विदाई समारोह समाप्त होने के बाद विभाग के अफसर , कर्मचारीयों एवं दोस्तों ने इन्हें हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ कार की रैली निकाल के डी.जे.की गूँज में गाजा बाजा के साथ अनोखे अंदाज में इनके भानपुरी निवास तक पहुँचाया रामचंद्र वर्मा अपने कार्य काल को याद कर भावुक भी हुए- उक्त खबर जसकेतन द्वारा सबका संदेश को दी गयी