छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल्याण मेडिकल सेंटर का हिन्द नगर रिसाली में पाण्डेय ने किया शुभारंभ: Pandey inaugurates Kalyan Medical Center in Hind Nagar Risali

भिलाई। हिन्द नगर रिसाली स्थित कल्याण मेडिकल सेंटर का विधिवत पूजा अर्चना अवधुत महाराज द्वारा करने के पश्चात इस हॉस्पिटल का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश पाण्डेय ने फीता काटकर किया। यहां पर जनकल्याण का कार्य होगा। आस पास के लोगों के साथ साथ ग्रमीण अंचल के लोगों केा भी इस अस्तपाल का सीधे तौर पर लाभ  मिलेगा। श्री पाण्डेय ने अवधुत महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद भी लिया और कहहा कि आश्रम में आने से पॉजेटिव एनर्जी का संचार हुआ है। श्री पाण्डेय ने बताया कि मैं पहली बार यहां आया हूं, इस पर अवधुत महाराज ने कहा कि आपके पास जब भी समय हो आप आश्रम जरूर आये। 2001 में मेरे द्वारा 24 घंटे हवन यज्ञ कराया गया था जिसका शुभारंभ उस समय के तात्कालीन राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय एवं तत्कालीन दुर्ग महापौर आपकी बहन सुश्री सरोज पाण्डेय शामिल हुए थे। जल्द ही हमारे द्वारा 8 करोड़ शिवलिंग बनानेका कार्य पुन: शुरू किया जायेगा। कल्याण मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर विकास जयसवाल ने इस अस्पताल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि न्यूमतम चार्ज पर जनरल ओपीडी मं विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवायें देंगे । महिलाओं के लिए महिला विशेषज्ञ चिकित्सक भी रहेगेी। माईनर ओटी की भी सुविधा हमने उपलब्ध कराई है। जिन बच्चों को थैलिसीनिया बीमारी है, उसके लिए हमारी टीम थैलिसीमिया सोसायटी का गठन करने जा रही है, इसमें हम बीमारी से पीडि़त मरीज को नि:शुल्क सारी सुविधा उपलब्ध करायेेेंगे। फिजीयोथैरेपी सेंटर भी जल्द शुरू करने की प्लानिंग है। इस अस्पताल की एमडी प्रियंका जैसवाल है, डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्निशियन और अन्य स्टाफ भी यहां पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। इसके अलावा पीएम जनऔषधि केन्द्र और पैथॅालॉजी लैब की भी सुविधा है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में किरण जायसवाल,गीता जयसवाल,डॉ. रतन तिवारी,  डॉ. मंजू तिवारी,  राजीव पाण्डेय, सूरज साहू, नयन, राज अढ़तिया, डीकेन्द्र के अलावाा नवदृष्टि फाउडेंशन श्री साईनाथ जनसेवा समिति, छग ब्लड डोनर फाउंडेशन, रेड ड्रॉप छत्तीसगढ का भी विशेष योगदान हमारे इस अस्पताल के संचालन में है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button